Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

Padhai mein man kaise kare

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं  पढ़ाई की शुरुआत कैसे करें :- पढ़ाई की शुरुआत हमेशा छोटे से करें ज्यादातर बच्चे इसलिए स्टडी नहीं कर पाते क्योंकि वह शुरुआत में 8 घंटे पढ़ाई करने का गोल सेट करते हैं जिसके कारण वो एक बहुत ही बड़ा टफ टारगेट होता है 8 घंटे की बजाए 6 घंटे भी स्टडी नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उनका हौसला कमजोर रह जाता है इस कारण से वह आगे स्टडी नहीं कर पाते क्योंकि उनका हौसला कमजोर हो जाता है उनका हौसला इसलिए कमजोर हो जाता है क्योंकि वह शुरुआत में 8 घंटे का पढ़ने का टाइम डिसाइड करते हैं वह पढ़ नहीं पाते इस कारण से वह बच्चे आगे यू सोचते हैं कि पढ़ाई उनसे नहीं हो पाएगी दोस्तों ऐसा इसलिए होता है कि शुरुआत में हमेशा छोटा गोल सेट करना चाहिए बड़ा गोल सेट करने से उनका दिमाग भी उन्हें सही डायरेक्शन नहीं देता मान लो जिस गाड़ी ने कभी 10 किलो वजन उठाया हो वह अचानक से 5 क्विंटल वजन उठा ले तो एक * गाड़ी का कंट्रोल भी बिगड़ जाता है क्योंकि अचानक से उस पर लोड आता है ठीक यही बात मनुष्य पर भी लागू होती है पढ़ाई करने वाले बच्चों पर भी लागू होती है क्योंकि शुरुआत में जो बच्चा 30 मिनट भी ना...

Ladki se chat kaise kare

लड़की से चैट कैसे करें Msg  की शुरुआत छोटे से करें :- दोस्तों एक बात का हमेशा ख्याल रखना अगर आप किसी भी लड़की से व्हाट्सएप या फिर फेसबुक पर चैट करते हो तो मैसेज की शुरुआत हमेशा छोटे से करें उस मैसेज के साथ लड़की का नाम अवश्य लिखें जैसे :- Hiiii Muskan.. . ?   अगर में  किसी का नाम लिखते हैं तो वह व्यक्ति हमें अपना समझने लगता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति अगर हमें बिना जानते हुए भी हमें अपने नाम से पुकारे हमें कितना अच्छा लगेगा यह सोच भी नहीं सकते इसलिए जितना हो सके छोटे मैसेज के साथ उसका नाम लिखने की कोशिश करें  लड़की के बारे में बात करें :- दोस्तों एक नॉरमल बात आपने महसूस की होगी जब कभी भी कोई भी  व्यक्ति आपके बारे में बात करें तो आपको कितना अच्छा लगता है शब्दों में भी बयां नहीं कर सकते इतना अच्छा लगता है ठीक उसी तरह लड़कियों से उनके बारे में बात करने से उनको बहुत ही अच्छा लगता है आप लड़की को उसके काम के बारे में पूछें वह कहां रहती है क्या काम करती है इन सब के बारे में पूछें और आगे आप अपने हिसाब से भी स्वयं के बारे में पूछते जाएं तो बेहतर...

Unknown Girl Se Kaise Baat Karen

 अनजान लड़की से कैसे बात करें  कोई बहाना बना कर बात करें :-  अनजान लड़की आपको किसी रेलवे स्टेशन किसी बस स्टेशन या फिर कहीं पर भी मिल सकती है अगर आपका मन हो रहा है कि आप उससे बात करें तो सबसे पहले  आपको कोई छोटा सा बहाना बनाकर बात की शुरुआत करनी पड़ेगी जैसे आपको किसी रेलवे स्टेशन पर मिलती है तो आप जानबूझकर उससे यह पूछे कि उनको कहां जाना है या फिर किसी को ड्रॉप करने आई है ऐसा करने से बात की शुरुआत  भी हो जायेगी   एक बार बात की शुरुआत हो जाने के बाद उनसे आप आगे भी बात कर सकते हो  उसके काम के बारे में बात करें :-  बात की शुरुआत हो जाने के बाद आप आगे भी बात को नियमित रख सकते हैं  जैसे उसके काम के बारे में भी बात कर सकते हैं उनसे यह पूछा कि वो क्या काम करती है काम पूछने के बाद फिर उस काम की जानबूझकर सराहना कीजिए ऐसा करने से आपको अनजान  समझते हुए भी अपना समझने लगेगी क्योंकि जब हम किसी अनजान व्यक्ति को उसकी काम के बारे में अच्छी राय देते हैं हम उसके दिल में एक जगह क्रिएट कर जाते हैं वही जगह हमें आगे भी काम आएगी   अनजा...

Indian education system ki kamiyaan

 इंडियन एजुकेशन सिस्टम की कमियां 1.  व्यवहारिक ज्ञान का ना होना :-   भारतीय शिक्षा नीति की सबसे  बड़ी कमी यह है कि भारतीय शिक्षा में  व्यवहारिक ज्ञान का अभाव है जिसके कारण बच्चे कुछ सीखने के बजाय हमेशा रटने पर जोर देते हैं आप भली-भांति जानते हो कि हमारे द्वारा रटा हुआ ज्ञान हमें कभी भी जिंदगी के किसी भी मोड़ पर काम नहीं आएगा हमें सिर्फ और सिर्फ एक ही ज्ञान काम आएगा वह है हमने किन चीजों को अपने व्यवहार में शामिल किया है  इसे  व्यवहारिक ज्ञान कहते हैं जो कि  आगे चलकर जिंदगी में हमें बहुत ही काम आता है •   बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं देखने के लिए  Click here ✌✌ 2.  बच्चों को हमेशा नौकरियों के लिए प्रेरित करना :-  हमारे प्यारे से देश में हमेशा बच्चों को यह पढ़ाया जाता है कि आप स्कूली जिंदगी के बाद नौकरियां कैसे हासिल करें इस कारण बच्चे स्कूलों में कुछ सीखने के बजाय हमेशा सीखते हैं कि बड़े होकर नौकरी कैसे हासिल की जाए इस पर भारत के मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कहते हैं कि " जब तक शिक्षा का मकसद नौकरियां...

Board ki exam me achhe number kaise laaye

बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं  नियमित अध्ययन करें :- Study बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करते वक्त किसी भी विद्यार्थी को अगर अच्छे अंक लाने है तो उस विद्यार्थी को नियमित अध्ययन अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा क्योंकि नियमित अध्ययन करने से उस बच्चे का बोर्ड का सिलेबस पूरा हो जाएगा जिसके कारण बच्चा पूर्ण रूप से आत्मविश्वाससित  हो कर बोर्ड की परीक्षा देगा इस कारण  बच्चा बहुत ही अच्छा स्कोर कर सकता है  चीजों को रटने  की बजाए समझने का प्रयास करें :- दोस्तों आपकी किताबी ज्ञान को रटने की बजाय समझने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि हमें रटी रटाई चीज बहुत ही कम समय के लिए याद रहती हो जबकि उसी चीज को अगर हम एक बार समझ ले तो वह चीज हम जीवन भर नहीं भूलते  है  इसलिए किताबी ज्ञान को हमेशा समझे ताकि आगे चलकर वही ज्ञान आपको कंपटीशन एग्जाम के लिए बहुत ही काम आए  भारत में बढ़ रही मोबलीचिंग का अर्थ जानने  के लिए    Click here  पड़ी हुई चीज को  रिवाइस  करें :- दोस्तों पढ़ी हुई च...