लड़की से चैट कैसे करें
Msg की शुरुआत छोटे से करें :-
दोस्तों एक बात का हमेशा ख्याल रखना अगर आप किसी भी लड़की से व्हाट्सएप या फिर फेसबुक पर चैट करते हो तो मैसेज की शुरुआत हमेशा छोटे से करें उस मैसेज के साथ लड़की का नाम अवश्य लिखें जैसे :-
Hiiii Muskan.. . ?
अगर में किसी का नाम लिखते हैं तो वह व्यक्ति हमें अपना समझने लगता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति अगर हमें बिना जानते हुए भी हमें अपने नाम से पुकारे हमें कितना अच्छा लगेगा यह सोच भी नहीं सकते इसलिए जितना हो सके छोटे मैसेज के साथ उसका नाम लिखने की कोशिश करें
लड़की के बारे में बात करें :-
दोस्तों एक नॉरमल बात आपने महसूस की होगी जब कभी भी कोई भी व्यक्ति आपके बारे में बात करें तो आपको कितना अच्छा लगता है शब्दों में भी बयां नहीं कर सकते इतना अच्छा लगता है ठीक उसी तरह लड़कियों से उनके बारे में बात करने से उनको बहुत ही अच्छा लगता है
आप लड़की को उसके काम के बारे में पूछें वह कहां रहती है क्या काम करती है इन सब के बारे में पूछें और आगे आप अपने हिसाब से भी स्वयं के बारे में पूछते जाएं तो बेहतर रहेगा
लड़की की पसंद के बारे में बात करें :-
लड़की से चैट करते वक्त उसकी पसंद के बारे में भी पूछे तो आपको अपना समझने लगेगी जैसे :-
आप उस लड़की से पूछिए कि उसका पसंदीदा कलर कौन सा है जैसे वह अगर जवाब देती है कि मेरा फेवरेट कलर पिंक है तो आप भी जानबूझकर अपना पसंदीदा कलर गुलाबी ही कहे
ऐसा कहने से वह आपको और भी करीबी समझने लगेगी क्योंकि जब हमें कोई भी व्यक्ति हमारी सोच वाला या फिर हमसे मेल खाने वाली सोच का मिलता है तो हमें कितनी खुशी होती है ठीक यही बात लड़कियों पर भी लागू होती है इसलिए दोस्तों उनकी पसंद के बारे में अवश्य पूछें
लड़की के परिवार के बारे में बात करें :-
लड़की से चैट करते वक्त उसके परिवार की भी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए जैसे आप की कितनी बहने हैं आपके कितने भाई हैं इन सब की जानकारी लेने से आप लड़की के परिवार को भी जान पाओगे उनके परिवार में कितने सदस्य हैं इसके साथी आपका एक और साइंटिफिक फायदा होता है वह यह होता है कि वह लड़की आपको और भी करीबी समझने लगती है वह सोचती है कि उस बंदे को मेरे परिवार की भी चिंता रहती है इसलिए वह मेरे परिवार के बारे में जानना चाहता है
लड़की के सपनों के बारे में बाद करें :-
दोस्तों अगर आप अब तक हमारे बताएं हुए अनुसार चल रहे हो तो मैसेज के लास्ट में हम आपको एक बहुत ही सुंदर ट्रिक देने वाले हैं वह यह है कि आप लड़की के सपनों के बारे में पूछें वह सपने में कहां रहना चाहती है क्या बनना चाहती है या फिर अगर वह पढ़ाई कर रही है तो का पढ़ाई में क्या लक्ष्य है अगर इन सब के बारे में पूछोगे तो आप की करीबी और भी बढ़ जाएगी और यही करीबी आप जो चाहते हो उसी में तब्दील हो जाएगी
Comments
Post a Comment