अनजान लड़की से कैसे बात करें
कोई बहाना बना कर बात करें :-
अनजान लड़की आपको किसी रेलवे स्टेशन किसी बस स्टेशन या फिर कहीं पर भी मिल सकती है अगर आपका मन हो रहा है कि आप उससे बात करें तो सबसे पहले आपको कोई छोटा सा बहाना बनाकर बात की शुरुआत करनी पड़ेगी जैसे आपको किसी रेलवे स्टेशन पर मिलती है तो आप जानबूझकर उससे यह पूछे कि उनको कहां जाना है या फिर किसी को ड्रॉप करने आई है ऐसा करने से बात की शुरुआत भी हो जायेगी
एक बार बात की शुरुआत हो जाने के बाद उनसे आप आगे भी बात कर सकते हो
उसके काम के बारे में बात करें :-
बात की शुरुआत हो जाने के बाद आप आगे भी बात को नियमित रख सकते हैं जैसे उसके काम के बारे में भी बात कर सकते हैं उनसे यह पूछा कि वो क्या काम करती है काम पूछने के बाद फिर उस काम की जानबूझकर सराहना कीजिए ऐसा करने से आपको अनजान समझते हुए भी अपना समझने लगेगी क्योंकि जब हम किसी अनजान व्यक्ति को उसकी काम के बारे में अच्छी राय देते हैं हम उसके दिल में एक जगह क्रिएट कर जाते हैं वही जगह हमें आगे भी काम आएगी
अनजान लड़की के नाम व पते के बारे में बात करें कैसे बात करें :-
इतनी सारी बात होने के बाद आपके दिल में या फिर दिमाग में एक बात खटकती है कि मैंने उसका नाम वह पता तो पूछा ही नहीं उसके लिए मैं आपको बताऊंगा कि कैसे नाम और पता पूछे है
एक बात अपनी नोट की होगी अगर हमें कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट अपना नाम पूछता है तो हमें गुस्से टाइप फील होता है यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है ऐसा सभी के साथ होता है अगर कोई अनजान व्यक्ति हम से बिना बात किए डायरेक्ट हमारा नाम पूछता है तो यह सब के साथ होता है
इसलिए मैंने आपको सबसे पहले इतनी सारी बात बताई आप वह करने के बाद उनसे नाम पूछिए वह कहां रहते हैं वह भी पूछिए ऐसा करने से आपका रिश्ता एक अलग मोड पर जाता है वह भी आपको अपना समझने लगती है हो सके तो उन से कोंटेक्ट नंबर ही मांग सकते ऐसा करने से आपकी बात भी होती रहेगी रिश्ता भी अगले लेवल पर ऑटोमेटिंग चलता जाएगा
लड़की की पसंद और नापसंद के बारे में बात करें :-
किसी भी व्यक्ति को सबसे अच्छा तब महसूस होता है जब कोई व्यक्ति उनसे उनकी पसंद के बारे में पूछे ऐसा करने से वह व्यक्ति आपको अपना समझने लगता है यह एक वैज्ञानिक द्वारा प्रमाणित शोध में भी पाया गया है
अब आप वैज्ञानिकों की बात को फॉलो करते हुए उस लड़की से उसकी फेवरेट डिश के बारे में बात करें जैसे उनका पसंदीदा भोजन कौन सा है
आप चाहे तो उसका पसंदीदा कलर कौन सा है उसके बारे में भी पूछ सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी फेवरेट चीज के बारे में पूछें तो बेहतर रहेगा
लड़की के फ्यूचर के बारे में बात करें :-
ऊपर दी हुई सभी बातों को फॉलो करने के बाद अब लास्ट में उस लड़की से उसके सपनों के बाद में बात करें वह फ्यूचर में कहां तक पहुंचना चाहते हैं या फिर क्या बनना चाहती हैं कुल मिलाकर उसके सपनों के बारे में बात करें ऐसा पूछने से वह आपको और भी करीबी समझने लगेगी
इतनी सारी बात होने की बात आप हमसे कहिए कि अब हम फोन पर मिलेंगे फिर आप व्हाट्सएप चैट भी नियमित रूप से कर सकते हैं
दोस्तों आप चाहते हो कि आप किसी भी लड़की से व्हाट्सएप चैट कैसे करें उसके बारे में भी नीचे आर्टिकल दिया हुआ है उसे पढ़कर आपकी काफी मदद होगी
Comments
Post a Comment