Skip to main content

Unknown Girl Se Kaise Baat Karen

 अनजान लड़की से कैसे बात करें

Anjaan ladkiyon se kaise baat karein, anjaan ladki se kaise baat karein

 कोई बहाना बना कर बात करें :-

 अनजान लड़की आपको किसी रेलवे स्टेशन किसी बस स्टेशन या फिर कहीं पर भी मिल सकती है अगर आपका मन हो रहा है कि आप उससे बात करें तो सबसे पहले  आपको कोई छोटा सा बहाना बनाकर बात की शुरुआत करनी पड़ेगी जैसे आपको किसी रेलवे स्टेशन पर मिलती है तो आप जानबूझकर उससे यह पूछे कि उनको कहां जाना है या फिर किसी को ड्रॉप करने आई है ऐसा करने से बात की शुरुआत  भी हो जायेगी 
 एक बार बात की शुरुआत हो जाने के बाद उनसे आप आगे भी बात कर सकते हो

 उसके काम के बारे में बात करें :-

 बात की शुरुआत हो जाने के बाद आप आगे भी बात को नियमित रख सकते हैं  जैसे उसके काम के बारे में भी बात कर सकते हैं उनसे यह पूछा कि वो क्या काम करती है काम पूछने के बाद फिर उस काम की जानबूझकर सराहना कीजिए ऐसा करने से आपको अनजान  समझते हुए भी अपना समझने लगेगी क्योंकि जब हम किसी अनजान व्यक्ति को उसकी काम के बारे में अच्छी राय देते हैं हम उसके दिल में एक जगह क्रिएट कर जाते हैं वही जगह हमें आगे भी काम आएगी

 अनजान लड़की के नाम व पते के बारे में बात करें कैसे बात करें :-

 इतनी सारी बात होने के बाद आपके दिल में या फिर दिमाग में एक बात खटकती है कि मैंने उसका नाम वह पता तो पूछा ही नहीं उसके लिए मैं आपको बताऊंगा कि कैसे नाम और पता पूछे है
 एक बात अपनी नोट की होगी अगर हमें कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट अपना नाम पूछता है तो हमें गुस्से टाइप फील होता है यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है ऐसा सभी के साथ होता है अगर कोई अनजान व्यक्ति हम से बिना बात किए डायरेक्ट हमारा नाम पूछता है तो यह सब के साथ होता है
 इसलिए मैंने आपको सबसे पहले इतनी सारी बात बताई आप वह करने के बाद उनसे नाम पूछिए वह कहां रहते हैं वह भी पूछिए ऐसा करने से आपका रिश्ता एक अलग मोड पर जाता है वह भी आपको अपना समझने लगती है हो सके तो  उन से कोंटेक्ट नंबर ही मांग सकते  ऐसा करने से आपकी बात भी होती रहेगी रिश्ता भी अगले लेवल पर ऑटोमेटिंग चलता जाएगा

लड़की की पसंद और नापसंद के बारे में बात करें :-

  किसी भी व्यक्ति को सबसे अच्छा तब महसूस होता है जब कोई व्यक्ति उनसे उनकी पसंद के बारे में पूछे ऐसा करने से वह व्यक्ति आपको अपना समझने लगता है  यह एक वैज्ञानिक द्वारा प्रमाणित शोध में भी पाया गया है
 अब आप वैज्ञानिकों की बात को फॉलो करते हुए  उस लड़की से उसकी फेवरेट डिश के बारे में बात करें जैसे उनका पसंदीदा भोजन कौन सा है
 आप चाहे तो उसका पसंदीदा कलर कौन सा है उसके बारे में भी पूछ सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी फेवरेट चीज के बारे में पूछें तो बेहतर रहेगा

 लड़की के फ्यूचर के बारे में बात करें :-

 ऊपर  दी हुई सभी बातों को फॉलो करने के बाद अब लास्ट में उस लड़की से उसके सपनों के बाद में बात करें वह फ्यूचर में कहां तक पहुंचना चाहते हैं या फिर क्या बनना चाहती हैं कुल मिलाकर उसके सपनों के बारे में बात करें ऐसा पूछने से वह आपको और भी करीबी समझने लगेगी
 इतनी सारी बात होने की बात आप हमसे कहिए कि अब हम फोन पर मिलेंगे फिर आप व्हाट्सएप चैट भी नियमित रूप से कर सकते हैं 
 दोस्तों आप चाहते हो कि आप किसी भी लड़की से व्हाट्सएप चैट कैसे करें उसके बारे में भी नीचे आर्टिकल दिया हुआ है उसे पढ़कर आपकी काफी मदद होगी




किसी भी लड़की से चेट कैसे करें


Comments

Popular posts from this blog

हस्तमैथुन के नुकसान || हस्तमैथुन से होने वाली हानियाँ || हस्तमैथुन से कितने नुकसान होतें है

 हस्तमैथुन क्या है :-   सेक्स की कमी को पूर्ति करने के लिए स्वयं द्वारा अपने मजे के लिए जो वीर्य निकाला जाता है उसे हस्तमैथुन करते हैं   हस्तमैथुन कैसे किया जाता है :-  जब किसी व्यक्ति का मन सेक्स के लिए बार-बार उत्तेजित होता है ऐसी स्थिति में कई बार सेक्स का न मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए जो सेक्स को सोचने से किसी व्यक्ति में वीर्य जमा होता है उस वीर्य को बाहर निकालने के लिए व्यक्ति अपने लिंग पर हाथ रख कर बार-बार हिलाता है जिससे कि  वीर्य निकलता है उस वीर्य का निकलना हस्तमैथुन  कहलाता है • गर्मी से बचने के रामबाण तरीके देखने के लिए    Click here  हस्तमैथुन के नुकसान :- 1.  खुद की नजरों में गिर जाना :- दोस्तों बार बार हस्तमैथुन करने से व्यक्ति स्वयं की नजरों में गिर जाता है क्योंकि दोस्तों आपने एक चीज नोट की होगी जब हम पूरी तरह से हस्तमैथुन कर फ्री होते हैं तब हमें गिल्टी फील होता है अगर रोजा में ऐसे करेंगे तो हमें  रोजाना खुद पर गंदा महसूस होगा ऐसे करते हुए हम खुद की नजरों में गिर जाते हैं ...

Mob lynching mean | Mob lynching mean in hindi

 मोबलीचिंग क्या है  परिचय :- Mob lynching mean  दोस्तों भीड़ के द्वारा किसी भी व्यक्ति पर जानबूझ  कर हमला करना मोबलीचिंग कहलाता है   भीड़ के द्वारा किसी व्यक्ति पर छोटे से आरोप को लेकर उसे इतना पीटना की उसकी जान चली जाए या फिर उसके साथ मारपीट की जाए यह मारपीट मोबलीचिंग के अंतर्गत आता है पिछले कई वर्षों में इंडिया में मोबलीचिंग की घटनाएं एक आम बात हो गई है इसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा ना ही कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही कोई ठोस कानून बनाए जा रहे हैं • हस्तमैथुन के नुकसान जानकर आप हेरान रहे जायेगें    Click here 👌👌  मोबलीचिंग बढ़ने के कारण :-  1. केंद्र सरकार में भाजपा आने के बाद हिंदूवादी संगठन के हौसले बुलंद हो गए जिसके कारण हो किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर धर्म के नाम पर या फिर गाय के नाम पर हमला करते हैं या फिर हत्या करते हैं उसके बाद उस व्यक्ति पर भाजपा सरकार कार्यवाही करने के बजाएं उस अपराधी को  भाजपा सरकार के बड़े मंत्री उस व्यक्ति को गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं ऐसा करने से बा...

रक्तदान दिवस क्यों मनाया जाता है | रक्तदान करने के फायदे | विश्व रक्तदान दिवस किसकी याद में मनाया जाता है

  विश्व रक्तदान दिवस आज विश्व रक्तदान दिवस है। सभी से रक्तदान करने की गुजारिश की जाती है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अक्सर या हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। हालांकि बहुत कम लोग इस रक्तदान दिवस के पीछे की कहानी से रूबरू होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस व्यक्ति के बारे में जिसने ब्लड ग्रुप्स का पता लगाया था। उनका नाम है कार्ल लैंडस्टीनर, जिनके जन्मदिन के दिन हम विश्व रक्तदान दिवस मनाते हैं। इससे पहले ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप के जानकारी होता था। हालांकि दुनिया का पहला रक्त आधान 1665 में माना जाता है जिसे इंग्लैंड में फिजिशियन रिचर्ड लोअर ने किया था। रिचर्ड ने दूसरे कुत्तों के रक्त को एक कुत्ते में ट्रांसफर करके उसकी जान बचाई थी। कार्ल लैंडस्टीनर कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 को ऑस्ट्रिया के शहर वियाना में हुआ था। कार्ल लैंडस्टीनर ने पता लगाया कि एक व्यक्ति का खून बिना जांच के दूसरे को नहीं चढ़ाया जा सकता है क्योंकि सभी मनुष्य का ब्लड ग्रुप अलग होता है।  रक्तदान करने के फायदे:-  दोस्तों रक्तदान करने से दो तरह के फायदे हैं पहला फायदा ...