जिला कलेक्टर या डीएम क्या है :-
जिला कलेक्टर जिले का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है
इसके साथी जिला कलेक्टर राज्य सरकार का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है जो कि अपने जिले की समस्याओं को राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करता है
जिला कलेक्टर के डीएम बनने के लिए योग्यता :-
जिला कलेक्टर बनने से पहले यूपीएससी का एग्जाम पास करना पड़ता है यूपीएससी के एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए ग्रेजुएशन चाहे किसी भी सब्जेक्ट से हो ग्रेजुएशन चल जाएगी
ग्रेजुएशन अगर ओपन से तो भी इस एग्जाम में बैठ सकता है
जिला कलेक्टर या डीएम बनने के लिए एग्जाम :-
जिला कलेक्टर दिया डीएम बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम दिया जाता है यूपीएससी का एग्जाम तीन चरणों में संपन्न होता है
UPSC exam
1.Pre Exam
2.Main Exam
3.interview
एग्जाम होने के पश्चात फाइनल मेरिट तैयार होती है उस मेरिट के बाद टोटल 1000 जनों को यूपीएससी के लिए सिलेक्ट किया जाता है उन 1000 जनो में से 180 जनों को आईएस के लिए सिलेक्ट किया जाता है आईएएस बनने के 4 या 5 साल बाद उसे कलेक्टर बनाया जाता है
जिला कलेक्टर या डीएम को मिलने वाली सुविधाएं :-
Security:-
जिला कलेक्टर जिले का मुखिया होता है इस लिहाज से जिला कलेक्टर को सुरक्षा प्रदान की जाती है ताकि उनके जीवन को कोई भी खतरा ना हो
Salary :-
एक आईएएस अधिकारी की सैलेरी ₹56100 से शुरू होकर ₹250000 तक होती हैं
Other facilities:-
इसके अलावा जिला कलेक्टर को आधिकारिक यात्रा हेतु एक गाड़ी भी दी जाती है जिला कलेक्टर इस गाड़ी का निजी उपयोग भी कर सकते हैं
इसके अलावा जिला कलेक्टर को रहने के लिए बंगला भी दिया जाता है उस बंगले में खाना बनाने के लिए सरकार की तरफ से कूको की व्यवस्था की जाती है सरकार के द्वारा आईएएस अधिकारी के रहने का, खाने का ,पीने का ,यात्रा का ,सुरक्षा का ,सभी तरह का खर्चा उठाया जाता है
जिला कलेक्टर के प्रमुख कार्य :-
1. जिले में घटित होने वाले वार्षिक अपराधों की सूची सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना
2. पुलिस और जेल का निरीक्षण करना
3. जिले में होने वाले सभी विकास कार्यों की जानकारी मंडल आयुक्त को देना
4. जिले में अकाल महामारी की स्थिति में केंद्र सरकार से चारे की व्यवस्था करवाना
जिला कलेक्टर जिले का प्रमुख होता है इसलिए उनके ऊपर और भी अधिक कार्य सरकार द्वारा सोपे पर जाते हैं
By Waqar Ahmed Khan
दोस्तों यह ब्लॉग कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना दोस्तों अगर आपके कोई और भी सवाल हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछना बिल्कुल भी ना भूले
Comments
Post a Comment