फांसी की सजा सुनाने के बाद जज कलम क्यों तोड़ देते हैं...?
दोस्तों फांसी की सजा एक बहुत ही कठोर सजा है दोस्तों फांसी की सजा इसलिए सुनाई जाती है ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार यह सोचे कि मेरे अपराध करने की सजा कितनी बड़ी है इस उद्देश्य से अपराधी को फांसी दी जाती है
कलम तोड़ने की वजह
1.दोस्तों फांसी की सजा सुनाने के बाद जज कलम इसलिए तो देते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि जिस कलम से किसी की मौत लिखी है वह कलम जिंदा रहे इसलिए उस पेन को तोड़ दिया जाता है
2.पेन तोड़ने की दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि जज चाहते हैं कि हमने जिस फैसले को लिख दिया है उस फैसले को दोबारा हम भी न बदल सके इस उद्देश्य से जज पेन को तोड़ देते हैं
दोस्तों इस टॉपिक पर मैंने अपने यूट्यूब पर अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला है जिसके लिंक मैं इस ब्लॉक के नीचे दे रहा हूं दोस्तों उस वीडियो को जरूर देखना उस वीडियो में भी बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें हैं
Comments
Post a Comment