नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपका तहे दिल से इस्तकबाल करता हूं साथियों आज के इस ब्लॉग में मुख्यमंत्री से संबंधित हम बहुत सारी बातें जाने वाले हैं दोस्तों इस ब्लॉग में मैं आपको जो बातें बताने वाला हूं वोह बातें शायद ही आपने कही सुनी होगी आइए दोस्तों आपका टाइम वेस्ट किए बिना शुरू करता हूं आज का ब्लॉग
I am Waqar Ahmed Khan Welcome to my blog
मुख्यमंत्री क्या है :-
दोस्तों मुख्यमंत्री जनता का प्रतिनिधि होता है जो कि राज्यपाल के साथ शासन के सफल संचालन हेतु राज्यपाल की मदद करता है दोस्तों मुख्यमंत्री राज्यपाल और मंत्रिमंडल के बीच की कड़ी होता है जो इन दोनों को आपस में जोड़े रखता है
मुख्यमंत्री का भारतीय संविधान में उल्लेख :-
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 163 में हर राज्य में एक मुख्यमंत्री की व्यवस्था की गई है
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 163 में राज्यपाल और मंत्रिमंडल के सफल संचालन हेतु मुख्यमंत्री के पद की आवश्यकता को प्रकट किया गया है
मुख्यमंत्री बनने के लिए योग्यताएं :-
1. वह भारत का नागरिक हो
2. वह कम से कम 25 वर्ष आयु पूरी कर चुका हो
3. वह सरकार के अधीन किसी भी लाभ के पद पर कार्यरत ना हो
4. वह राज्य विधानमंडल( विधानसभा या विधान परिषद ) का सदस्य बनने की योग्यता रखता योगिता रखता हो
मुख्यमंत्री का चुनाव कैसे होता है :-
यह चुनाव मुख्यमंत्री का चुनाव ना होकर राज्य में विधानसभा के सदस्यों को चुने जाने का चुनाव होता है विधानसभा के चुनाव में जिस किसी भी दल को सर्वाधिक सीटें आती है, बहुमत दल के नेता को राज्यपाल मुख्यमंत्री बनने का न्योता पेश करता है उस न्योता के बाद शपथ होता है शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री को राज्यपाल के दिए गए समय में बहुमत साबित करना होता है
मुख्यमंत्री का वेतन :-
मुख्यमंत्री का वेतन राज्य विधानसभा तय करती है मुख्यमंत्री की वेतन का केंद्र सरकार से कोई लेना देना नहीं होता है मुख्यमंत्री का वेतन हर 10 साल बाद राज्य अपनी आवश्यकता के अनुसार बढाता रहता है
भारत के अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्री का वेतन अलग अलग होता है आपको में 4 राज्यों का उदाहरण देकर समझाना चाहता हूं कि किस तरह से मुख्यमंत्री का वेतन राज्य अपने आवश्यकता के अनुसार तय करता है
1.Dilhi cm salary 3 lac 90 thousands rupees per month
2. Telungana CM salary 4 lac 10 rupees thousands per month
3.Rajasthan CM salary 1 lac 75 rupees thousands per month
4. Tripura CM salary 1 lac 5 thousands rupees per month
दोस्तों आपको मुख्यमंत्री से संबंधित विस्तार से जानकारी देने के लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है जिसका लिंक आपको मैं दे रहा हूं मेरे युटुब चैनल पर जाकर यह वीडियो देख सकते हो
Comments
Post a Comment