इंडियन एजुकेशन सिस्टम की कमियां 1. व्यवहारिक ज्ञान का ना होना :- भारतीय शिक्षा नीति की सबसे बड़ी कमी यह है कि भारतीय शिक्षा में व्यवहारिक ज्ञान का अभाव है जिसके कारण बच्चे कुछ सीखने के बजाय हमेशा रटने पर जोर देते हैं आप भली-भांति जानते हो कि हमारे द्वारा रटा हुआ ज्ञान हमें कभी भी जिंदगी के किसी भी मोड़ पर काम नहीं आएगा हमें सिर्फ और सिर्फ एक ही ज्ञान काम आएगा वह है हमने किन चीजों को अपने व्यवहार में शामिल किया है इसे व्यवहारिक ज्ञान कहते हैं जो कि आगे चलकर जिंदगी में हमें बहुत ही काम आता है • बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं देखने के लिए Click here ✌✌ 2. बच्चों को हमेशा नौकरियों के लिए प्रेरित करना :- हमारे प्यारे से देश में हमेशा बच्चों को यह पढ़ाया जाता है कि आप स्कूली जिंदगी के बाद नौकरियां कैसे हासिल करें इस कारण बच्चे स्कूलों में कुछ सीखने के बजाय हमेशा सीखते हैं कि बड़े होकर नौकरी कैसे हासिल की जाए इस पर भारत के मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कहते हैं कि " जब तक शिक्षा का मकसद नौकरियां...
सेक्स :- दो जोड़ों के मध्य बनने वाले शारिरिक सबंध को सेक्स कहते हैं Note :- यह जरूरी नहीं है की सेक्स महिला और पुरुष के मध्य हो बिल्कुल नहीं सेक्स पुरुष - पुरुष के मध्य या फिर महिला - महिला के मध्य भी हो सकता है सेक्स की शुरुआत कैसे करे :- सेक्स की शुरुआत नॉर्मल तरीके से होती है जैसे नॉर्मल गले मिलने से या फिर किश करने से होती हैं सेक्स करते वक़्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए सेक्स करते पाँच 3 बातों का ख्याल रखना चाहिए नहीं तो फिर सेक्स का मजा अधूरा रह जाता है 1. अपने पार्टनेर को संतुष्ट करना चाहिए अन्यथा वो आपसे दोबारा सेक्स नहीं करेगा क्युकि संतुष्टि ही सबसे बड़ी चीज़ होती हैं 2. जल्द बाजी में सेक्स नहीं करना चाहिए क्युकि जल्दबाज़ी मे कई सारी चीज़े रह जाती हैं जो आपको आगे चलकर दुःख देती हैं 3. अपने पार्टनेर की सहमति से करना चाहिए