Skip to main content

गर्मी से बचने के उपाय | गर्मी से कैसे बचें

नमस्कार दोस्तों आज की ब्लॉग में हम गर्मी से बचने की बात करने जा रहे हैं दोस्तों इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा कि गर्मी से कैसे बचे और इसके साथ गर्मी से बचने के 8 उपाय भी बताऊंगा भाई दोस्तों शुरू करते आज का ब्लॉग I am waqar Ahmed Khan welcome to my blog
Garmi se bachne ke tips
Add caption

1.धूप में जब भी बात निकले टोलिया या रुमाल साथ में जरूर रखें==} 

 गर्मी से बचने के उपाय | गर्मी | गर्मी से कैसे बचें | गर्मी बढ़ने के प्रमुख कारण |

दोस्तों इस तपती दोपहरी में घर से जब भी बाहर निकले एक  सुति का  रुमाल साथ में जरूर रखें क्योंकि रुमाल रखने से आपको जब भी गर्मी होगी तो आप फटाफट  गर्मी  को पहुंछ लेंगे दोस्त आप गर्मी पोछोगे तो  इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके चेहरे से गर्मी चिपकेगी नहीं गर्मी ना चिपकने के कारण आप  कीटाणुओं से सुरक्षित रहेंगे तो आप अनेक तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं,  इसलिए गर्मी के मौसम में टोलिया साथ जरूर रखें

2. नींबू पानी का सेवन करें==}

 गर्मी से बचने के उपाय |  गर्मी से कैसे बचें | गर्मियों में नींबू पानी का सेवन ज्यादा करें |

दोस्तों  आप जितना  गर्मी में नींबू पानी का सेवन करेंगे उतना आपके शरीर के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि नींबू हमारे शरीर में मौजूद वह उस गर्मी को निकाल देता है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती है

3. पानी का सेवन ज्यादा करें==}


 दोस्तों आप गर्मी में जितना ज्यादा पानी का सेवन करेंगे उतना ही आपके लिए सही रहेगा क्योंकि दोस्तों गर्मी के मौसम में हमारे शरीर को पानी की सख्त जरूरत होती है क्योंकि कई बार   ऐसी स्थिति हो जाती है की पानी की कमी की वजह से गर्मियों के मौसम में चक्कर आने लगते हैं और सर दर्द होने लगता है इसके कारण हैजा की बीमारी होने  की संभावना बढ़ जाती है

4. धूप में बाहर कम निकले==}



 दोस्तों कई बार बच्चे धूप में ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं उसकी वजह से उनकी त्वचा खराब हो जाती है क्योंकि जब भी गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलते हैं वह भी धूप में तो हमारे शरीर के लिए तो बुरा है लेकिन उसके साथ हमारी त्वचा के लिए भी हानिकारक है
 दोस्तों कई बार धूप में ज्यादा फिरने की वजह से हैजा होने की संभावना भी  बढ़ जाती है

5. सुबह सुबह दौड़ने जाए==}


 दोस्तों गर्मी के मौसम में आपको सुबह-सुबह वाकिंग के लिए नियमित जाना चाहिए क्योंकि आपका गर्मी से सुबह-सुबह ही सामना हो जाता है जिसके कारण आपको दिन में जब भी गर्मी लगती है वह गर्मी आपको इतनी भी बुरी नहीं लगती है क्योंकि हमारे शरीर में मौजूद अपशिष्ट गर्मी सुबह सुबह निकल जाती है इस कारण गर्मियों के मौसम में नियमित वाकिंग पर जाना चाहिए
 दोस्तों उसके बाद आपको जो गर्मी होती है वह गर्मी इतनी भी  अपशिष्ट नहीं होती है की हमारे लिए हानिकारक हो

  • जिला कलेक्टर या  डीएम क्या होता है  देखने के लिए Click करे

6. फैट की मात्रा वाली चीजों से बचें==}


 दोस्तों फैट की एक विशेषता होती है की उसे जब भी किसी गर्म वस्तु पता पाया जाता है तो  फेट पिघलने लगता है  ठीक उसी तरह आपके शरीर में मौजूद फैट भी सूर्य की गरम रोशनी के साथ निकलने लगता है जिसके कारण आपको अत्यधिक गर्मी होती है आपको गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आपको जल्द ही कोई न  कोई बीमारी जकड़ लेती है जिससे हमें आर्थिक नुकसान के साथ ही शारीरिक नुकसान भुगतना पड़ता है

7. गर्मियों में सदैव हल्के कपड़े पहने==}


 दोस्तों गर्मी के मौसम से तो आप सभी परिचित है दोस्तों सामान्य मौसम में हम भारी कपड़े पहनते हैं क्योंकि उस मौसम में इतनी गर्मी नहीं होती जिसके कारण हमें पसीना भी नहीं आता है लेकिन गर्मी के मौसम में हमें अत्यधिक पसीना आता है वह पसीना भारी कपड़ों की वजह से जल्दी सुख नहीं पाता है जिसके कारण कीटाणु  फैलते हैं कीटाणुओं के फैलने की वजह से हमें कोई न कोई नई बीमारी होने लगती है इसलिए दोस्तों गर्मी के मौसम में हमेशा सूती के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि सूती के कपड़ों में पसीना जितना भी होगा वह पसीना सुख जाएगा जिसके कारण हम अनेकों बीमारियों से  बच सकते हैं

प्रधानमंत्री :- वेतन, भत्ता और उसको मिलने वाली सुविधाओं को देखने के लिए Click here

8. कॉस्मेटिक वस्तुओं का प्रयोग कम करें==}


 दोस्तों कॉस्मेटिक वस्तुओं को हम हमारी त्वचा पर लगाते हैं कॉस्मेटिक वस्तुएं गर्मी की वजह से पिघलने  लगती है जिसके कारण गर्मियों के मौसम में पहले से ही हमें पसीना हो रहा होता है और इसकी वजह से हमारा पसीना और भी अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाता है जिसके कारण हम ऊपर से लेकर नीचे तक पसीने में लिपट जाते हैं

By Waqar Ahmed Khan

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हस्तमैथुन के नुकसान || हस्तमैथुन से होने वाली हानियाँ || हस्तमैथुन से कितने नुकसान होतें है

 हस्तमैथुन क्या है :-   सेक्स की कमी को पूर्ति करने के लिए स्वयं द्वारा अपने मजे के लिए जो वीर्य निकाला जाता है उसे हस्तमैथुन करते हैं   हस्तमैथुन कैसे किया जाता है :-  जब किसी व्यक्ति का मन सेक्स के लिए बार-बार उत्तेजित होता है ऐसी स्थिति में कई बार सेक्स का न मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए जो सेक्स को सोचने से किसी व्यक्ति में वीर्य जमा होता है उस वीर्य को बाहर निकालने के लिए व्यक्ति अपने लिंग पर हाथ रख कर बार-बार हिलाता है जिससे कि  वीर्य निकलता है उस वीर्य का निकलना हस्तमैथुन  कहलाता है • गर्मी से बचने के रामबाण तरीके देखने के लिए    Click here  हस्तमैथुन के नुकसान :- 1.  खुद की नजरों में गिर जाना :- दोस्तों बार बार हस्तमैथुन करने से व्यक्ति स्वयं की नजरों में गिर जाता है क्योंकि दोस्तों आपने एक चीज नोट की होगी जब हम पूरी तरह से हस्तमैथुन कर फ्री होते हैं तब हमें गिल्टी फील होता है अगर रोजा में ऐसे करेंगे तो हमें  रोजाना खुद पर गंदा महसूस होगा ऐसे करते हुए हम खुद की नजरों में गिर जाते हैं ...

Mob lynching mean | Mob lynching mean in hindi

 मोबलीचिंग क्या है  परिचय :- Mob lynching mean  दोस्तों भीड़ के द्वारा किसी भी व्यक्ति पर जानबूझ  कर हमला करना मोबलीचिंग कहलाता है   भीड़ के द्वारा किसी व्यक्ति पर छोटे से आरोप को लेकर उसे इतना पीटना की उसकी जान चली जाए या फिर उसके साथ मारपीट की जाए यह मारपीट मोबलीचिंग के अंतर्गत आता है पिछले कई वर्षों में इंडिया में मोबलीचिंग की घटनाएं एक आम बात हो गई है इसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा ना ही कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही कोई ठोस कानून बनाए जा रहे हैं • हस्तमैथुन के नुकसान जानकर आप हेरान रहे जायेगें    Click here 👌👌  मोबलीचिंग बढ़ने के कारण :-  1. केंद्र सरकार में भाजपा आने के बाद हिंदूवादी संगठन के हौसले बुलंद हो गए जिसके कारण हो किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर धर्म के नाम पर या फिर गाय के नाम पर हमला करते हैं या फिर हत्या करते हैं उसके बाद उस व्यक्ति पर भाजपा सरकार कार्यवाही करने के बजाएं उस अपराधी को  भाजपा सरकार के बड़े मंत्री उस व्यक्ति को गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं ऐसा करने से बा...

रक्तदान दिवस क्यों मनाया जाता है | रक्तदान करने के फायदे | विश्व रक्तदान दिवस किसकी याद में मनाया जाता है

  विश्व रक्तदान दिवस आज विश्व रक्तदान दिवस है। सभी से रक्तदान करने की गुजारिश की जाती है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अक्सर या हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। हालांकि बहुत कम लोग इस रक्तदान दिवस के पीछे की कहानी से रूबरू होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस व्यक्ति के बारे में जिसने ब्लड ग्रुप्स का पता लगाया था। उनका नाम है कार्ल लैंडस्टीनर, जिनके जन्मदिन के दिन हम विश्व रक्तदान दिवस मनाते हैं। इससे पहले ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप के जानकारी होता था। हालांकि दुनिया का पहला रक्त आधान 1665 में माना जाता है जिसे इंग्लैंड में फिजिशियन रिचर्ड लोअर ने किया था। रिचर्ड ने दूसरे कुत्तों के रक्त को एक कुत्ते में ट्रांसफर करके उसकी जान बचाई थी। कार्ल लैंडस्टीनर कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 को ऑस्ट्रिया के शहर वियाना में हुआ था। कार्ल लैंडस्टीनर ने पता लगाया कि एक व्यक्ति का खून बिना जांच के दूसरे को नहीं चढ़ाया जा सकता है क्योंकि सभी मनुष्य का ब्लड ग्रुप अलग होता है।  रक्तदान करने के फायदे:-  दोस्तों रक्तदान करने से दो तरह के फायदे हैं पहला फायदा ...