JCB की खुदाई सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित शब्द दोस्तों अभी सोशल मीडिया पर सबसे चर्चा का विषय जेसीबी की खुदाई बना हुआ है दोस्तों जेसीबी की खुदाई का आम बोलचाल में अर्थ जेसीबी के द्वारा खोदे जाने वाले खंडों से है लेकिन अभी जिस तरह से जेसीबी की खुदाई वायरल हो रही है उसका अर्थ कतई भी जेसीबी की द्वारा खड्डा करना नहीं है Viral JCB ki khudayi का अर्थ दोस्तों हाल ही में सनी लियोन एक ऐड के लिए फोटोशूट करवा रही थी उनका फोटो शॉट JCB के ऊपर था, सनी लियोन उस फोटो में जेसीबी के टायर के ऊपर चढ़कर फोटोशूट करवा रही थी तभी उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा "carrier is chang lol 😜" उसके बाद तो सोशल मीडिया Users ko सनी लियोन को ट्रोल करने का एक बहाना मिल गया उसके बाद हर जगह पर जेसीबी की खुदाई हैशटैग वायरल होने लगा तो दोस्तो यह थी जेसीबी की खुदाई
नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर बहुत ही स्वागत करता हूं दोस्तों हमारे ब्लॉग पर आप निम्न जानकारियां देख सकते हैं Motivational, educational, update on trending topics, political, news, Love tips, life style, sports itc.