Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

Job ki khudayi

JCB की खुदाई सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित शब्द दोस्तों अभी सोशल मीडिया पर सबसे चर्चा का विषय जेसीबी की खुदाई बना हुआ है दोस्तों जेसीबी की खुदाई का आम बोलचाल में अर्थ जेसीबी के द्वारा खोदे जाने वाले खंडों से है लेकिन अभी जिस तरह से जेसीबी की खुदाई वायरल हो रही है उसका अर्थ कतई भी जेसीबी की द्वारा खड्डा करना नहीं है Viral JCB ki khudayi का अर्थ दोस्तों हाल ही में सनी लियोन एक ऐड के लिए फोटोशूट करवा रही थी उनका फोटो शॉट JCB के ऊपर था, सनी लियोन उस फोटो में जेसीबी के टायर के ऊपर चढ़कर फोटोशूट करवा रही थी तभी उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा "carrier is chang lol 😜" उसके बाद तो सोशल मीडिया Users ko सनी लियोन को ट्रोल करने का एक बहाना मिल गया उसके बाद हर जगह पर जेसीबी की खुदाई हैशटैग वायरल होने लगा तो दोस्तो यह थी जेसीबी की खुदाई
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हो बीजेपी की शानदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी देश के दोबारा से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं दोस्तों बीजेपी ने भारतीय लोक सभा इलेक्शन में 302 सीटें हासिल की है जो कि पिछली बार से 20 सीटें ज्यादा है इस लिहाज से बीजेपी संपूर्ण विश्व के मीडिया की नजरों में आ गई है मीडिया वाले इस खबर पर जोर दे रहे हैं कि जिस पार्टी को 1980 में  2 सीटें थी आज वह पार्टी 38 साल बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य मेहमान 1.श्री लंका  2.बांग्लादेश  3.म्यांमार  4.भूटान 5.नेपाल  6.चीन  इस शपथ ग्रहण समारोह से पाकिस्तान को दरकिनार किया गया है यह नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी कूटनीतिक चाल मानी जा रही है मोदी के इस फैसले से संपूर्ण भारत में राष्ट्रवाद की लहर गूंजे की इस कारण बीजेपी ने पाकिस्तान को इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर करना ही अच्छा समझा By Waqar Ahmed Khan

Icc world cup 2019

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 पर इंग्लैंड टीम की रहेगी नजर दोस्तों इस बार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जा रहा है इस लिहाज से इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप जीतना एक स्वाभिमान का विषय है इसलिए इंग्लैंड बहुत ही कड़ी मेहनत कर रही है दोस्तों आपको बता दूं 1975 से वर्ल्ड कप की शुरुआत भी इंग्लैंड से हुई थी लेकिन कभी इंग्लैंड वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी उसके बाद 1979 का वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड में आयोजित किया गया था लेकिन इंग्लैंड को निराशा ही हाथ लगी 1983 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था लेकिन इंग्लैंड को निराशा हाथ लगी वर्ल्ड कप शुरू हुए 45 साल हो चुके हैं लेकिन इंग्लैंड अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है इस लिहाज से इंग्लैंड इस बार काफी मजबूती के साथ मैदान पर उतरने वाली है

फांसी की सजा सुनाने के बाद जज क्यों पेन तोड़ देता है..?

फांसी की सजा सुनाने के बाद जज कलम क्यों तोड़ देते हैं...?  दोस्तों फांसी की सजा एक बहुत ही कठोर सजा है दोस्तों फांसी की सजा इसलिए सुनाई जाती है ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार यह सोचे कि मेरे अपराध करने की सजा कितनी बड़ी है इस उद्देश्य से अपराधी को फांसी दी जाती है कलम तोड़ने की वजह 1.दोस्तों फांसी की सजा सुनाने के बाद जज कलम इसलिए तो देते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि जिस कलम से किसी की मौत लिखी है वह कलम जिंदा रहे इसलिए उस पेन को तोड़ दिया जाता है 2.पेन तोड़ने की दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि जज चाहते हैं कि हमने जिस फैसले को लिख दिया है उस फैसले को दोबारा हम भी न बदल सके इस उद्देश्य से जज पेन को तोड़ देते हैं दोस्तों इस टॉपिक पर मैंने अपने यूट्यूब पर अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला है जिसके लिंक मैं इस ब्लॉक के नीचे दे रहा हूं दोस्तों उस वीडियो को जरूर देखना उस वीडियो में भी बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें हैं

भारत में बढ़ती आत्महत्याओं के प्रमुख कारण | भारत में ज्यादा आत्महत्या क्यों होती है

भारत में बढ़ती आत्महत्याओं के प्रमुख कारण भारत में ज्यादातर स्टूडेंट आत्महत्या कर रहे हैं इसका प्रमुख कारण निकल के सामने आ रहा है कि स्टूडेंट को मजबूरन भविष्य दिलाए जाते हैं जो उस स्टूडेंट कि मनपसंद विषय नहीं होते इस कारण स्टोरी मां बाप के दवाब में आकर वह विषय तो चूस कर लेता है लेकिन अपना 100 फीसद उसमें नहीं दे पाता है इस कारण फेल हो जाता है फेल होने के कारण आत्महत्या कर लेता है 1. फेल होने के बाद अच्छा वातावरण मिल पाना जब को विद्यार्थी अपनी क्लास में फेल होता है तो समाज के लोग उस विद्यार्थी को ताने देते हैं वह ताने विद्यार्थी के दिमाग में घर कर जाते हैं जिसके कारण विद्यार्थी की बुद्धिमत्ता बस रोने लगती है और वो खुद को कोसने लगता है एक ही वाक्य उसके दिमाग में घूमता है कि आखिर वह फेल क्यों हुआ इस तरह से वह ज्यादातर यही बात सोच सोचकर कर खुद को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है 2. मां बाप के द्वारा अपने सपने थोपना ज्यादातर मां-बाप अपने बच्चों को यह कहते हैं कि बेटा तू हमारा सपना पूरा करना बच्चा मां बाप के सपनों के लिए निकल पड़ता है बिना यह सोचे कि आगे क्या होगा बच्चा आगे चला ...

लोकसभा चुनाव 2019

कांग्रेस को झेलनी पड़ेगी दोबारा कड़ी शिकस्त New Delhi.== शुरुआती रुझानों के अनुसार कांग्रेस को दोबारा से हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मोदी जी ने जिस तरह से गरीबों के विकास के लिए कार्य किए उससे जनता अच्छी खासी इंप्रेस हो गई है आखिर यह वजह है की नरेंद्र मोदी देश के दोबारा पीएम बनने जा रहे हैं By Waqar Ahmed Khan

लोकसभा चुनाव 2019

Modi ने बजाया दोबारा जीत का डंका New Delhi. शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए के खाते में 340 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही है क्योंकि जिस तरह से शुरुआती रुझान आए हैं उस हिसाब से एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है क्योंकि जिस तरह से मोदी ने गरीबों के दिल में छवि बनाई है उसी छवि ने एनडीए को दोबारा देश की कमान सौंपी है जिस तरह से मोदी सरकार के उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को गैस प्रदान किए हैं ऐसा करने से मोदी जी ने गरीबों को दिल में अच्छी खासी छवि बनाई थी उसी छवि का शायद यही परिणाम निकला की नरेंद्र मोदी देश के दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं By Waqar Ahmed Khan

Evm से वोट कैसे गिने जाते हैं..?

EVM वोट कैसे गिने जाते हैं ईवीएम से वोट बहुत ही लंबी प्रक्रिया के द्वारा गिने जाते हैं सबसे पहले जैसे ही वोट खत्म होते हैं मतदान पेटी उनको राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निश्चित स्थान पर रखवाया जाता है ताकि मतदान पेटी पर किसी भी तरह की शक की सुई ना घूमे इसलिए इनकी कठोर सुरक्षा की जाती है क्योंकि यह बेति पेटियां हमारे देश का भविष्य निर्धारित करती है वोटों की गिनती कैसी होती है देखने के लिए क्लिक करें :-EVM से वांट कैसे गिने जाते हैं